Quantcast
Channel: दिल की बात
Viewing latest article 24
Browse Latest Browse All 43

"तलबे "

$
0
0
तुमसे मिलने को जी चाहता है ,कभी कभी इतनी तलब उठती है की सोचती हूँ कोई बीमारी तो नहीं है। एक शख्स की इतनी तलब ठीक नहीं है। इतनी दफे तुम्हे फोन करती हूँ के अपनी हरकत अहमकाना लगती है। कंप्यूटर पर बेवजह स्क्रीन सेवर बदलती हूँ एक दफे किसी ने कहा था उससे मूड बदलता है ,मेरे ऑफिस आयोगे तो इतना शोर है आस पास फिर भी मै बेहिस रहती हूँ इतने लोगो के बीच ! ऐसा नहीं के मेरे पास मसरूफियत की कोई वजह नहीं होती ,तमाम किस्म की फाइलें टेबल पर इकठ्ठा होती जाती है घर के गैरजरूरी कई किस्म के काम टलते जाते है जो मुझे मालूम है मुझे ही करने है।
मै दिन की मसरूफियत से लड़ती हुई थकने लगी हूँ ,अपने पर इख़्तियार रखती थक गयी हूँ मेरे दिल में मौजूद तमाम गुंजाईशो आज़मा चुकी हूँ ये शहर भी दश्त मालूम होने लगता है।
अकेले कमरे में वापस लौटना !
तुम्हारे बोसो के सीने में मुंह रखकर सोना चाहती हूँ ,सुबह देर तक !
नीलम कहती है "इस मौसम तक आते आते तुम कितना बुझी बुझी सी हो जाती हो ?मोहब्बत में इतना पागलपन सिर्फ औरतो के दिल में होता है मर्द अपने दिल का इस्तेमाल सिर्फ फुरसत में करते है."
एक बे -नाम उदासी सी धंसी है सीने में।
सुनो , किसी रोज अचानक आ जाओ तुम भी किसी फिल्म के किरदार की तरह और हैरत में डाल दो मुझे !


Viewing latest article 24
Browse Latest Browse All 43

Latest Images

Trending Articles


जिम्मेदारी पर प्रेरणादायी हिंदी विचार


संजू सैमसन बने केपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी; कोच्चि ने खरीदा


मैं फिर भी तुमको चाहूँगा - Main Phir Bhi Tumko Chahunga (Arijit, Shashaa,...


Attitude Shayari in Hindi 2020 (हिंदी में ऐटीट्यूड स्टेटस)


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar जून,2015


भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों की सूची - List of Musical...


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar फरवरी ,2015


"J"से शुरू होने वाले समानार्थी शब्‍द - Synonyms Starting With "J"


मुझे इश्क है तुझी से - Mujhe Ishq Hai Tujhi Se (Md. Rafi)


विश्व के प्रमुख देश और उनकी गुप्तचर संस्थाओं की सूची



Latest Images